नोएडा, फरवरी 27 -- नोएडा। प्राधिकरण ने प्राचीन सांस्कृतिक विरासत को सजोने के लिए सोरखा गांव में पुष्करिणी तालाब का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए एक बार फिर टेंडर जारी किया गया है। पहली बार जारी टेंडर में किसी कंपनी द्वारा दिलचस्पी नहीं दिखाई गई। दस करोड़ रुपये की लागत से इस तालाब का निर्माण करके एक पर्यटक स्थल के रुप में विकसित करने के लिए प्राधिकरण ने अब दोबारा से टेंडर जारी किया है। प्राधिकरण ने तालाब निर्माण के लिए कंपनियों से तीन मार्च तक आवेदन मांगे है। इसके निर्माण के लिए आने वाली बिड 4 मार्च को खोली जाएगी। एसीईओ संजय खत्री ने बताया कि इसमें लो कास्ट कंपनी का चयन किया जाएगा। इस तालाब के दो फायदे होंगे। पहला ये एक पर्यटक स्थल के लिए रुप में विकसित होगा। दूसरा नोएडा के जल स्तर में जो गिरावट हो रही है, उसको रोकने में मदद मिलेगी। इस ताल...