गाज़ियाबाद, मई 1 -- गाजियाबाद, संवाददाता। नेहरू नगर स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में चल रहे सन शील मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को पुश क्रिकेट एकेडमी ने 311 रन से एबीएस टेरा को हरा दिया। 253 रन की उम्दा पारी के लिए राहुल को मैन ऑफ द मैच चुना गया। पुश क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में दो विकेट पर 485 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज राहुल ने 253 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। अनिंदो ने 119 रन और सार्थक पाल ने नाबाद 71 रन की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एबीएस टेरा की टीम 36 ओवर में 174 रन पर ही सिमट गई। यशवर्धन को तीन विकेट और हर्ष को भी तीन विकेट मिला।

हिंदी हिनà¥�दà¥�सà¥�तान की सà¥�वीकृति से à¤�चटीडीà¤�स कॉनà¥�टेंट सरà¥�विà¤...