गिरडीह, नवम्बर 11 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। शहरी क्षेत्र की बरमसिया में रह रही निलांजना चक्रवर्ती ने अपनी पुश्तैनी जमीन को जाली कागजातों के सहारे हड़पने का आरोप लगाया है। निलांजना ने बताया कि बरमसिया मौजा में उनकी पुश्तैनी जमीन है। उनके दादाजी चंद्रकांत चक्रवर्ती ने नीलामी से रजिस्ट्री ली थी। जिसमें घर बनाकर उनके पूर्वज 80 साल से दखल कब्जा करके रह रहे हैं। हाल में कुछ हिस्से में नया घर बना कर रह रही हूं। जिसमें कुछ परती जमीन मेरे कब्जे में है। जिसे भू माफिया षड़यंत्र कर गैरकानूनी तरीके से दाखिल खारिज करवाकर जमीन को हड़पना चाहते हैं। मामले की उचित जांच पड़ताल कर कार्रवाई की मांग निलांजना ने की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...