नोएडा, दिसम्बर 8 -- दनकौर। आटा फतेहपुर गांव की महिला ने 14 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि नामजद दबंग आरोपियों ने उसकी पुश्तैनी जमीन पर कब्जा करने की धमकी दी। इसके बदले में पांच लाख की रंगदारी मांगी। महिला ने न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया है। आटा फतेहपुर गांव निवासी रानी का आरोप है कि गांव के सुनपत, सुलेमान, फरीद, इसराइल, रईस, फिरोज, सोनू, तहसीन और उनके छह साथी दबंग और आपराधिक प्रवृत्ति के हैं। आरोपियों ने उसकी पुश्तैनी जमीन पर जबरन कब्जा करने की धमकी दी। आरोपियों को रंगदारी की रकम नहीं मिली तो छह अगस्त को महिला के बेटे नूर हसन पर घर में घुसकर हमला किया। इस मामले की शिकायत महिला ने पुलिस से की, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। थक हारकर महिला ने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर 14 लोगों के खिलाफ मुकदमा...