शाहजहांपुर, नवम्बर 22 -- नाहिल के पास हुए सड़क हादसे में 53 वर्षीय मुनीश त्रिवेदी की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार, नाहिल गांव निवासी रामनिवास त्रिवेदी के पुत्र मुनीश त्रिवेदी संजय नगर से पैदल होकर अपने घर लौट रहे थे। उसी दौरान रास्ते में एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर ही गिर पड़े। स्थानीय लोगों ने परिजनों को सूचना दी। परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी। मुनीश की अचानक हुई मौत से परिजन रो-रोकर बेहाल हैं। पुलिस वाहन की तलाश में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...