शाहजहांपुर, नवम्बर 9 -- पुवायां, संवाददाता। मोहम्मदी रोड पर बंद मकान में से नगदी जेवरात समेत लाखों की चोरी हो गई जानकारी मिलने पर पहुंचे मकान स्वामी का हाल बेहाल हो गया। चोरों ने छत से जाकर लाखों का माल पर हाथ साफ कर दिया। नगर के मोहम्मदी रोड पर जनकापुर गांव के महेंद्र पुत्र रामकेशन का मकान है जिसमे वह कई वर्षों से परिवार समेत रहते है। महेंद्र की पास में ही मोहम्मदी चौराहे पर चाट की दुकान है। शनिवार को महेंद्र अपने परिवार के साथ मकान में बाहर से ताला लगाकर ससुराल गया था कि रात में ही मकान में चोरी हो गई। सुबह आसपास के सभी मकानों में बाहर से कुंडी पड़ी होने के कारण पड़ोसियों को शक हुआ तो वह जैसे तैसे घर से बाहर निकले और महेंद्र को फोन किया। जानकारी मिलने पर घर पहुंचे महेंद्र ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की तो घ...