शाहजहांपुर, नवम्बर 26 -- लहरपुर से बरेली जा रही लकड़ी लदी ट्रक में मंगलवार को अचानक आग लग गई। पीछे चल रहे बाइक सवार की सतर्कता और राहगीरों की मदद से समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। जानकारी के मुताबिक ट्रक जैसे ही पुवायां-निगोही रोड पर जठियापुर गांव के आगे झाबर के पास पहुंचा, तभी ट्रक के पिछले हिस्से से धुआं उठने लगा। पीछे आ रहे बाइक सवार युवक ने ट्रक को ओवरटेक कर चालक राकेश शर्मा को आग लगने की सूचना दी। राकेश ने तुरंत ट्रक रोका और पानी भरकर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। इसी दौरान कई राहगीर भी मौके पर पहुंच गए और मदद करने लगे। कुछ ही देर में सभी की कोशिशों से आग पर काबू पा लिया गया। चालक और राहगीरों की सूझबूझ से एक बड़ी दुर्घटना टल गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...