शाहजहांपुर, दिसम्बर 2 -- कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर कार्रवाई करते हुए जेवां बाईपास हाईवे के पास अवैध असलहा लेकर घूम रहे शातिर सौरभ पुत्र राजेंद्र मिश्रा निवासी मोहल्ला हरदयाल कुचा, पुवायां को गिरफ्तार किया। पुलिस ने तलाशी के दौरान आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किए। पुलिस के अनुसार, सौरभ इलाके का शातिर बदमाश है और उसके खिलाफ पुवायां कोतवाली में आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं। गिरफ्तार करने के बाद उसे मेडिकल परीक्षण के लिए ले जाया गया। सोमवार दोपहर लगभग 2 बजे पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि पूछताछ में आरोपी से कई अहम जानकारियां मिलने की उम्मीद है, जो क्षेत्र में अवैध असलहा कारोबार और अन्य आपराधिक गतिविधियों से ...