शाहजहांपुर, अप्रैल 21 -- शाहजहांपुर। समाज कल्याण अधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि आज मंगलवार को ब्लाक पुवायां में सोशल सेक्टर के कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इसमें सोशल सेक्टर के सभी अधिकारी लोग कैम्प में समस्याओं के निस्तारण को उपस्थित रहेगें। उन्होंने कहा कि पेंशन योजना से सम्बन्धित आनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदक के पास आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक पास बुक एवं मोबाइल नम्बर उपलब्ध हो ताकि मौके पर ही आनलाइन आवेदन कराया जा सकें। किसी भी पेंशनर की पेंशन में आधार प्रमाणीकरण नही है तो आधार कार्ड के साथ उपस्थित हो ताकि पेंशन में आधार प्रमाणीकरण कराया जा सकें। सोशल सेक्टर द्वारा संचालित अन्य योजनाएं जैसे मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, आनलाइन शादी अनुदान योजना, कन्या सुमंगला योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर सकतें है।

हिंदी हिन्दुस्त...