अल्मोड़ा, जून 16 -- चौखुटिया। गेवाड़ समिति के सदस्यों ने मुख्यालय पहुंचकर डीएम से मुलाकात की। उन्होंने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। समिति अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह नेगी ने बताया कि रामगंगा नदी पर चल रहे पुल के मरम्मत कार्य की धीमी रफ्तार की शिकायत डीएम से की गई। साथ ही दैवीय आपदा में क्षतिग्रस्त धुधलिया बिष्ट से सुनगढ़ी तथा रामपुर से टटलगांव मोटर मार्ग की तत्काल मरम्मत कराने, ग्राम पंचायत टटलगांव में पूर्व निर्मित एकल कक्ष पंचायत घर को तोड़कर उसी स्थान पर नया पंचायत घर बनाने के लिए भूमि उपलब्ध कराने, रामपुर कुनिगाड़ मोटर मार्ग में डामरीकारण, जमनिया ग्राम में जल जीवन मिशन के तहत निर्माणाधीन पेयजल योजना का कार्य शीघ्र प्रारम्भ किए जाने की मांग रखी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...