मथुरा, अप्रैल 10 -- मथुरा। थाना जमुनापार के अंतर्गत बुधवार को सुबह पुल से यमुना में कूद कर वृद्ध ने जान दे दी। सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस गोताखोरों की मदद से शव को निकलवाकर मोर्चरी भिजवाकर शिनाख्त के प्रयास कर रही है। शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। बुधवार सुबह करीब नौ बजे सफेद कुर्ता-पायजामा पहने करीब 60 वर्षीय वृद्ध ने पुल से यमुना में छलांग लगा दी। इसकी जानकारी होने पर राहगीरों ने इलाका पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस बल के साथ पहुंचे चौकी प्रभारी लक्ष्मीनगर अरविंद कुमार ने गोताखोरों की मदद से तलाश कर वृद्ध को बाहर निकलवाया। तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को निकलवाकर वहां मौजूद लोगों को दिखाया लेकिन कोई शिनाख्त नहीं कर सका। इसके बाद पुलिस ने शव मोर्चरी भेज शिनाख्त के प्रयास में जुट गयी है। चौकी प्रभारी लक्ष्मीनगर अरविंद...