साहिबगंज, सितम्बर 2 -- पुल से टकराया नाव,महिला गंभीर रूप से घायल साहिबगंज । तालझारी थाना क्षेत्र के सकरीगली आश्रम की जया मोसेमात नाव दुर्घटनाग्रस्त होने से गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया। घायल के पुत्र पिंटू कुमार मंडल ने बताया कि वह अपनी मां के साथ मुफस्सिल थाना क्षेत्र लालबथानी किशन प्रसाद से नाव में मोटर मशीन लोडकर सकरीगली आश्रम आ रहे थे । उसने नाविक को कहा गया कि इधर से नाव को नहीं के जाओ पुल है। उसने इस बात की अनदेखा कर उसी रास्ते नाव ले गया और पुल में ठोकर मार दिया । इससे मशीन नीचे पानी में गिर गया और नाव में रखा बांस उसकी मां के दाएं पैर में जा घुसा । इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...