कुशीनगर, दिसम्बर 14 -- खड्डा, हिन्दुस्तान संवाद। खड्डा थाना क्षेत्र के ग्राम नवलछपरा पुल से बाइक टकराने से 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। जबकि साथ रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तुर्कहा में भेजवाया, जहां डाक्टर ने युवक की स्थिति बेहद नाज़ुक देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं मार्ग दुघर्टना में युवक की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। खड्डा थाना क्षेत्र के गुलहरिया रेगुलेटर निवासी अरुण 25 वर्ष पुत्र छत्रधारी शनिवार की देर शाम गांव के ही विशाल 24 वर्ष पुत्र अवधेश के साथ बाइक से तेज रफ्तार में मुख्य पश्चिमी गंडक नहर के रास्ते घर जा रहा था। इसी दौरान बाइक बेकाबू होकर नवलछपरा पुल से जाकर टकरा गई, जिससे दोनों बुरी तरह से घायल हो गए। उधर...