सीतामढ़ी, मार्च 24 -- नानपुर। विधायक ने रविवार को एक आरसीसी पुल और एक सड़क सहित दो योजनाओं का शुभारंभ किया। बेला से बिरार जाने वाली सड़क में 2.5 करोड़ की लागत से आरसीसी पुल का शुभारंभ किया। वहीं माधोपुर से भलनी जाने वाली सड़क का शुभारंभ किया। योजनाओं का निर्माण ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा विधायक निधि से किया गया। विधायक ने कहा कि वे अपने कार्यकाल में लोगों की जरूरत को देखते हुए सड़कें और पुल-पुलिया बनवाए। मौके पर जिला परिषद विजय कुमार, पूर्व उपप्रमुख मो अफताब आलम मिंटू, पंसस मो जाकिर प्रह्लाद कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...