संतकबीरनगर, अगस्त 11 -- पुल बना पर अभी एप्रोच है अधूरा संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के कांटे चौराहे से होकर बस्ती जनपद को जोड़ने वाली सड़क पर स्थिति चिंताजनक है। कांटे-मुंडेरवा मार्ग पर कठिनइयां नदी के सौ साल से अधिक पुराने हो गए जर्जर पुल को तोड़कर नया पुल बनाया गया है। लेकिन समस्या यह है कि पुल के दोनों तरफ करीब 20 फीट तक सड़क का निर्माण नहीं हुआ है। केवल गिट्टी डालकर काम छोड़ दिया गया है। हालांकि इसे पूरा होने का समय सितम्बर रखा गया है। अगले माह से वाहन पूरी तरह से फर्राटा भरने लगेंगे। इसके पहले ही अधूरा एप्रोच होने के बाद भी वाहनों का आवागमन शुरू हो गया है। ब्रिटिश काल के इस पुल को जर्जर होने के कारण पीडब्लूडी विभाग ने इसे निष्प्रयोज्य की श्रेणी में रखा था। शासन से मंजूरी मिलने के बाद इसका निर्माण शुरू हुआ। मेन पुल का ...