भागलपुर, दिसम्बर 5 -- सेमापुर। सेमापुर क्षेत्र के सुखासन पंचायत के बालू घाट पुल पर सौर ऊर्जा लाइट लगवाने की मांग ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से किया है। वहीं ग्रामीण मोहम्मद बखरुद्दीन,इलियास, मनीष, विकास, समीर, रंजीत सहित अन्य लोगों ने बताया बालू घाट पुल पर सूर्य ऊर्जा लाइट की व्यवस्था नहीं होने का कारण आने जाने वाले लोगों को अंधेरी रात में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है जबकि कई बार अंधेरी रात का फायदा उठाकर चोर उचक्के छिन छोरी की घटना को अंजाम देते हैं। अस्थाई ग्रामीणों ने बताया सूर्य ऊर्जा लाइट लगा दिए जाने के बाद बालू घाट पुल पर रोशनी की व्यवस्था हो जाएगी। जिससे आवागमन करने वाले यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी। वही ग्रामीणों जिला पदाधिकारी से बालू घाट पुल पर सूर्य ऊर्जा लाइट लगवाने की मांग किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...