बलिया, अप्रैल 23 -- बिल्थरारोड, हिन्दुस्तान संवाद। बलिया के तुर्तिपार तथा देवरिया जनपद के भागलपुर के बीच निर्मित पुल से मंगलवार की दोपहर एक युवक ने सरयू नदी में छलांग लगा दिया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची दोनों जनपदों की पुलिस खोजबीन में जुटी रही। हालांकि घंटो मशक्कत के बाद भी युवक का सुराग नहीं लग सका। दोनों जनपदों को जोड़ने के लिए सरयू नदी पर बनी पुल पर एक बाइक सवार युवक पहुंचा। लोगों का कहना है कि उसने पुल के उपर मध्य में गाड़ी खड़ा कर दिया और गमछा में आधार कार्ड को लपेटकर रख दिया। पुल से गुजर रहे लोग जब तक कुछ समझ पाते युवक ने पुल के रेलिंग पर चढ़कर नदी में छलांग लगा दिया। यह नजारा देख राहगीरों की सांसे रुक गयी तथा वह शोर मचाने लगे। घटना के बाद मौके पर भीड़ जुट गयी तथा कुछ लोगों ने मामले से उभांव पुलिस को अवगत कराया। सूचना मिलते ही पहुंची ...