बलरामपुर, जनवरी 12 -- ललिया। हरिहरगंज-ललिया मार्ग पर लोखरिया डिह पुल न होने से क्षेत्रवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। समाजसेवी युगल किशोर शुक्ला ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराते हुए शीघ्र पुल निर्माण की मांग की है। बताया कि यह मार्ग भारत-नेपाल सीमा से सटे गांवों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और लगभग तीन लाख की आबादी जिला मुख्यालय से जुड़ती है। सड़क का निर्माण दो वर्ष पूर्व पूरा हो चुका है, लेकिन पुल का निर्माण अब तक नहीं हो सका। बरसात के समय पानी भरने से मार्ग पूरी तरह बाधित हो जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...