मुजफ्फरपुर, नवम्बर 19 -- औराई। औराई-गरहां-मुजफ्फरपुर मुख्य पथ के निर्माण को लेकर पुल निर्माण कंपनी द्वारा मिट्टी की जांच शुरू कर दी गई है। अतरार घाट से लेकर बभनगामा पूर्वी गांव तक तकरीबन 3 किलोमीटर में पुल का निर्माण किया जाना है। इसके लिए जगह-जगह पिलर की जगह चयन कर मिट्टी जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुल व सड़क के बन जाने से मुजफ्फरपुर की दूरी 55 किलोमीटर की जगह 27 किलोमीटर रह जाएगी। ग्रामीण विकास महतो, अभिषेक कुमार, श्यामसुंदर सहनी, अशोक ठाकुर समेत कई लोगों ने बताया कि लोगों में खुशी की लहर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...