मुजफ्फरपुर, अगस्त 10 -- सकरा, हिन्दुस्तान संवाददाता प्रखंड के कटेसर गांव में मेहसी घाट के पास रविवार को ग्रामीणों ने सभा की। इसमें कदाने नदी पर मेहसी घाट के पास पुल निर्माण के लिए आंदोलन करने का निर्णय लिया गया। ग्रामीण छोटेलाल पासवान, राघवेंद्र पासवान, राजकुमार पासवान, शिला देवी, गीता देवी आदि ने बताया कि मेहसी घाट पर पुल निर्माण की मांग पिछले 35 से 40 साल से की जा रही है। बताया कि इस पुल के निर्माण से चार पंचायत के आपस में जुड़ने के साथ कई प्रखंड से सीधा संपर्क भी हो जाएगा। कहा कि चुनाव के दौरान सांसद, विधायक व अन्य प्रत्याशी केवल आश्वासन देकर चले जाते हैं। उसके बाद ग्रामीणों की परेशानी को भूल जाते हैं। इस मांग को लेकर अब वे आंदोलन करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...