लखीसराय, फरवरी 8 -- सूर्यगढ़ा, नि.प्र.। प्रखंड के मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के बंशीपुर चंद्र टोला के किऊल नदी के बजरंगबली घाट की स्थिति की जानकारी जद यू के जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल समेत अन्य ने शुक्रवार को ली। इनके साथ प्रखंड जद यू अध्यक्ष कुमोद कुमार, बंशीपुर पैक्स अध्यक्ष मुसहरु महतो ,प्रवीण कुमार पंकज ,राजकिशोर प्रसाद , धर्मेंद्र कुमार आदि थे। ये लोग बजरंगबली घाट पर गए और वहां की स्थिति की जानकारी ली। जद यू जिलाध्यक्ष के द्वारा ग्रामीणों को यहां पर ही पक्का पुल का निर्माण होने की बात की गई जिससे लोगों में हर्ष है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...