हल्द्वानी, जून 6 -- भीमताल। ओखल कांडा ब्लॉक में रिखाकोट में पुल निर्माण कार्य नहीं होने पर ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया। इस पर विधायक राम सिंह कैड़ा ने कहा कि खनस्यूं से रिखाकोट मोटर मार्ग का निर्माण कार्य पूर्व में करा दिया गया था। अब पुल निर्माण कार्य होना बाकी है। पुल निर्माण के लिए 1 करोड़ 30 लाख की स्वीकृति हो चुकी थी और पुल का आधा कार्य किया जा चुका है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के माध्यम से 94 लाख की स्वीकृति और मिल गई है। एनपीसीसी के अधिकारियों को पुल का निर्माण कार्य जल्द पूरा करने को कहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...