रायबरेली, नवम्बर 27 -- महाराजगंज संवाददाता। महाराजगंज-चंदापुर मार्ग पर निर्माणाधीन पहरावा पुल पर नैय्या नाले पर बने पुल को तोड़ते समय जेसीबी अचानक नीचे गिर गई । घटना होते ही मौके पर हड़कंप मच गया। वहीं साथ में काम कर मजदूरों ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया। जहां एक की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल भेज दिया। जिस समय घटना हुई उस समय यातायात बहुत नहीं थे और श्रमिक भी कम आए थे नहीं तो बड़ी घटना घट जाती। गुरुवार की सुबह पुल पर जेसीबी खड़ी थी अचानक पुल का एक सिरा नीचे की तरफ झुकने लगा। जेसीबी का चालक जब तक कुछ समझ पाता कि तब तक वह जेसीबी समेत नीचे जा गिरा। जान बचाने के लिए जेसीबी का चालक एवं दोनों हेल्पर नैया नाले में कूद गए। जिसमें तीनों को गंभीर चोटें, जिसमें एक को गंभीर चोटें आयी। घटना में घायल जेसीबी चालक राज करन 28वर्ष, हेल्पर...