बगहा, जनवरी 21 -- बगहा, नगर प्रतिनिधि। बगहा- बेलवनिया के बीच गंडक नदी पर प्रस्तावित पुल के निरस्त होने पर बगहा व गंडक पार के लोगों में रोष लगातार बढ़ता जा रहा है। पुल निर्माण को लेकर स्थानीय लोग लगातार आंदोलन के मूड में है। मंगलवार को किसानों ने बगहा नगर के विभिन्न घाटों पर पहुंचकर नावो के परिचालन को ठप किया। किसानों ने लगभग चार घंटे तक गंडक नदी में नाव के परिचालन को बाधित रखा है। जिससे गंडक पर जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थानीय किसान अजय साहनी, नागेंद्र प्रसाद, कुंदन कुमार सहित दर्जनों किसानों का कहना है कि गंडक नदी में प्रस्तावित बगहा बेलवानिया पुल के निर्माण को लेकर वे काफी आशान्वित थे। इस पुल के निर्माण के हो जाने से एक ओर जहां उन्हें गंडक पर दियारा क्षेत्र में खेती-बड़ी करने के लिए आने-जाने में काफी सहूलियत होती...