मुजफ्फरपुर, मई 15 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। बागमती और लखनदेई नदी पर उच्च स्तरीय पुल का निर्माण होना है। इसके साथ हथौड़ी-औराई संपर्क पथ भी बनाया जाना है। यह कार्य बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड (बीएसआरडीसी) के द्वारा किया जाएगा। इसके लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। औराई, हथौड़ी और कटरा के 25 गांवों में भूमि अधिग्रहण होना है। इसके लिए सामाजिक प्रभाव का आकलन किया जाना है। इससे पूर्व लोक सुनवाई के लिए 21 दिन का नोटिस भू-धारियों को दिया जाएगा। बीएसआरडीसी के भू-अर्जन परामर्शी ने जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को पत्र में कहा है कि यह एडीबी प्रायोजित योजना है। अगर भू-अर्जन प्रक्रिया में देरी होती है तो एडीबी की ऋण प्रक्रिया पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा और इस वित्तीय वर्ष में ऋण प्राप्त करने में कठिनाई होगी। इस बिंद...