गौरीगंज, नवम्बर 30 -- अमेठी। करनाईपुर ग्राम पंचायत के पास स्थित मालती नदी पर बने हुए पुल के पास सड़क की पटरी धंस गई है, इससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। पुल के पास बड़े-बड़े गड्ढे बन गए थे उसमें आने जाने वाले रोग गिरकर घायल हो रहे हैं। वहीं धंसी हुई पटरी पर मिट्टी डालकर कर ग्रामीण अपना काम चला रहे हैं। ग्रामीण बीपी दुबे, घनश्याम आदि लोगों ने बताया इसकी मरम्मत नहीं हुई।जिसके चलते लोग आकर इसमें गिरकर घायल हो रहे हैं। ग्रामीणों ने पटरी मरम्मत की मांग किया है। पुल के दोनों तरफ की सड़क की पटरियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...