मुंगेर, दिसम्बर 18 -- मुंगेर, हिप्र.। मुंगेर गंगा रेल सह सड़क पुल के पीलर नंबर-7 के समीप बुधवार की सुबह एक नवजात का शव मिला। सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर संबंधित मुफस्सिल थाना को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह जब लोग शौच के लिए पुल के पाया नंबर-7 के समीप पहुंचे तो एक नवजात को देखा, जिसके नाक से खून निकल रहा था। सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे को उठाकर सदर अस्पताल के पीकू वार्ड में इलाज के लिए लाया। लेकिन वहां तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने नवजात के शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम कराकर अग्रतर कार्रवाई कर रही है। --------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...