सहरसा, मई 1 -- सलखुआ, संवाद सूत्र। कोसी तटबंध के अंदर फरकिया दियारा के साम्हरखुर्द पंचायत में प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाई गई सड़क और पुल-पुलिया की स्थिति ठीक नहीं है। मालूम हो कि कबीरपुर से साम्हरखुर्द जाने वाली मुख्य सड़क में जगह-जगह रेनकट एवं गड्ढे होने की वजह से आए दिन मुसाफिर दुर्घटना की शिकार होते रहते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क की स्थिति ठीक नहीं होने से लोगों की परेशानी दिन पर दिन बढ़ती जाती है। विभागीय प्रशासन की देखरेख की अभाव में सड़क में गुणवत्ता की काफी कमी है। जिसके कारण हल्की बाढ़ और बरसात में ही सड़क बिखड़ने लगती है। लोगों को बरसात के दिनों में बाढ़ आ जाने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। यातायात की सुलभ व्यवस्था नहीं रहने के कारण कुछ समय का सफर घटों में तय करना पड़ता है। तीन किलोमी...