कुशीनगर, दिसम्बर 20 -- कुशीनगर। सोहसा मठिया बाजार से निकल रही खजुरिया नहर शाखा पर बने पुल का रेलिंग टूट गया था। पुल की रेलिंग बनाने की मांग उठने लगी थी। पिछले आठ दिसंबर के अंक में आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने पुल की टूटी रेलिंग को ठीक कराने की उठी मांग शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। सिंचाई विभाग की तंद्रा टूट गई और शुक्रवार को सिंचाई विभाग ने पुल के टूटी रेलिंग का निर्माण कार्य शुरू करा दिया है। मंटू राव, अखिलेश ओझा, मुन्ना पटेल, शशिकांत ओझा, जितेंद्र राव ने कहा कि सिंचाई विभाग ने रेलिंग बनवाना शुरू कर दिया है। चौराहे के लोगों ने हिन्दुस्तान अखबार के प्रति आभार जताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...