मुजफ्फरपुर, फरवरी 28 -- सरैया। थाना क्षेत्र के बसैठागढ़ के समीप सहदानी-बसैठा मार्ग पर गुरुवार की रात वाहन के चकमा देने से बाइक अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग से टकरा गई। इसमें बाइक सवार रेवाडीह निवासी सेवानिवृत्त राजस्व कर्मचारी यदुनंदन प्रसाद के पुत्र पंकज कुमार (32) की मौत हो गई। वहीं, उसी गांव के लालबाबू राम के पुत्र मंजय कुमार (18) गंभीर रूप से जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को बसैठा बाजार स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने पंकज को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि मंजय को रेफर कर दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। परिजनों ने पुलिस को बताया कि पंकज गांव के ही मंजय के साथ बाइक से संबंधी के यहां जा रहा था। पंकज मजदूरी कर परिवार का गुजारा करता था। उसे दो पुत्री और एक पुत्र है। अपर थानाध...