गौरीगंज, फरवरी 15 -- अमेठी। तहसील की राजापुर-मडौली-ठेंगहा मार्ग पर भरेथा ड्रेन पर निर्मित पुलिया पर अनियन्त्रित डम्फर की टक्कर से पुलिया की रेलिंग टूट गई है। अब राहगीर और वाहन नाले मे गिर रहे हैं। दर्जनो छात्र और राहगीर घायल हो चुके हैं। ग्राम पंचायत गुंगवाछ तथा ग्राम पंचायत भरेथा के दर्जनों ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से पुलिया बनवाने की मांग किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...