जौनपुर, नवम्बर 17 -- सतहरिया, हिन्दुस्तान संवाद। मुंगराबादशाहपुर मार्ग जो औद्योगिक क्षेत्र सतहरिया में जुड़ती है उसी के पास स्थित पुल पर सुरक्षा की दृष्टिकोण से बनाया गया रेलिंग जर्जर होने के कारण आनेजाने वालों के लिए खतरा बन गया है। इस पुल से होकर रात दिन प्रयागराज, जौनपुर और गोरखपुर जैसे शहरों के लिए रोडवेज और प्राइवेट वाहनों का आनाजाना लाग रहता है। औद्योगिक क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारियों व मजदूरों का 24 घंटा आना जाना लगा हुआ है। इसी पुल से होकर छोट से लेकर बड़े माल वाहनों का माल लादकर आनाजाना लगा हुआ है। क्षेत्र के लोगों ने रेलिंग ठीक कराने की मांग करते हुए कहा कि स्कूली बच्चे भी इसी पुल से गुजरते हैं। रेलिंग टूटने की वजह से बच्चों के लिए और खतरा बन गया है। रेलिंग जर्जर अवस्था मे पंहुचने के कारण पुल से होकर जाने वाली वाहनों व लोगों के...