मुजफ्फरपुर, फरवरी 20 -- मीनापुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। कोइली भराव पुल का संपर्क पथ धंस गया है। इस कारण यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। स्थानीय लोगों ने पुल के संपर्क पथ की तत्काल मरम्मत कराने की मांग की है। स्थानीय जिला पार्षद हिमांशू गुप्ता ने गुरुवार को ग्रामीण पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को पत्र लिखकर अवगत कराया है। उन्होंने बताया कि इस रास्ते से रोजाना सैकड़ों वाहनों की आवाजाही होती है। शीघ्र संपर्क पथ की मरम्मत नहीं होगी तो, बड़ा हादसा हो सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...