मोतिहारी, नवम्बर 28 -- सिकरहना, निज संवाददाता। ढाका बैरगनिया रोड में करमावा स्कूल के पास मोतिया नाला पर अंग्रेजों के जमाने के बने पुल पर कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। यह पुल पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। कभी भी यह पुल धस सकता है। पुल के दोनों छोर पर ईंट का टुकड़ा गिराकर इसे बचाया जा रहा है। इस पुल से प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोगों का आना जाना लगा रहता है। इस पुल से करमावा सहित बड़हरवा फत्तेमहम्मद, तेलहारा, अमवा, जटवलिया सहित कई गांवों के आने जाने का रास्ता है। इस पुल से बाइक के अलावे टेम्पो, ट्रैक्टर व चार पहिया वाहन दिनभर गुजरते रहते हैं। ढाका बैरगनिया रोड की ओर उंचा हो जाने से कोई बड़ी गाड़ी गुजरती है तो उसे पीछे की ओर लुढकने का भय बना रहता है। हालांकि भारत माला परियोजना के तहत बन रहे सड़क के तहत इस पुल का भी निर्माण होना है। बताया ज...