सीवान, जुलाई 21 -- सीवान। गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत नावकाटोला चाचोपाली में माधोपुर के सामने गंडकी नदी पर पुल निर्माण जो मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना के तहत निर्मित होगा का शिलान्यास, सैदपुरा - चाचोपाली पथ से सेमराटोला भाया दीक्षित टोला तक जाने वाली पथ जो मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना उन्नयन योजना से निर्मित हुई का उद्घाटन एवं बसंतपुर प्रखंड में NH101 रामपुर लालकोठी से सूर्यपूरा राजपूत टोला तक जाने वाली पथ जो मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क योजनासे निर्माण का शिलान्यास गोरेयाकोठी के भाजपा विधायक देवेश कान्त सिह ने किया l शिलान्यास समारोह में श्याम किशोर तिवारी, भाजपा पूर्वी अध्यक्ष रंजीत प्रसाद, जदयू नेता निकेश चंद्र तिवारी, जदयू नेता आमोद प्रदर्शी, विधानसभा संयोजक प्रमोद कुमार तिवारी आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...