लखनऊ, अगस्त 31 -- स्टेटस रिपोर्ट - -मरी माता पर सेतु निगम बना रहा है पुल, जाम की समस्या से निजात मिलेगी -500 मीटर एप्रोच रोड पर मिट्टी और गिट्टी भराई का काम भी किया जा चुका लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। कैंट-अर्जुनगंज-सुलतानपुर रोड पर मरी माता मंदिर के पास पुल का ढांचा तैयार कर लिया गया है। इसके दोनों तरफ एप्रोच रोड पर मिट्टी और गिट्टी भराई का काम हो गया है। अब पुल और एप्रोच रोड पर डामरीकरण कर इसे पक्का किया जाना बाकी है। संभावना है कि इस कार्य को पूरा कर अक्तूबर से शुरू कर दिया जाए। मरी माता मंदिर से सटा पुराना आर्च पुल है। कैंट से अर्जुनगंज होते हुए सुल्तानपुर रोड और शहीद पथ जाने और उधर से आने के लिए इसी पुल का प्रयोग किया जाता है। किसी धार्मिंक आयोजन के दौरान मंदिर में श्रद्धालुओं के उमड़ने पर पुल पर जाम लग जाता है। अक्सर इस मार्ग से वीआईपी ...