गाजीपुर, फरवरी 17 -- सेवराई , हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय तहसील क्षेत्र के सुरहा गांव में जाने वाले पुल के एप्रोच के दोनों तरफ गहरी खाई हो गई है। इसके कारण हादसे का डर बना रहता है। इसको लेकर ग्रामीणों ने कई बार जिम्मेदारों से शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। सुरहा गांव गाजीपुर का अंतिम गांव है एवं कर्मनाशा नदी गांव को तीन तरफ से घेरी हुई है। गांव में जाने के लिए मात्र एक ही रास्ता है जो पुल से होकर ही जाना पड़ता है। गांव के लोग प्रतिदिन इसी रास्ते से सब्जी बेचने के लिए दिलदारनगर भदौरा सहित बिहार में जाते हैं। एप्रोच खराब होने से हमेशा गिरने का भय सताता रहता है। एम्बुलेंस एवं अन्य गाड़ी भी पुल के पास बड़ी सावधानी से आते जाते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...