गढ़वा, अक्टूबर 14 -- भवनाथपुर। बीते दिनों हुई भारी बारिश के कारण अवधूत भगवान राम सर्वेश्वरी आश्रम के समीप क्षतिग्रस्त पुल और सड़क की मरम्मती कार्य शुरू कर दिया गया है। छठ महापर्व को देखते हुए छठ घाट पर आवागमन सुचारु रूप से चालू हो सके। उसे लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन, समाजसेवी मंटू चौबे और आश्रम के सदस्यों के सहयोग से ट्रैक्टर के मिट्टी गिराकर इसे जेसीबी मशीन से मरम्मती कार्य कराया जा रहा है। मालूम हो कि पिछले दिनों भारी बारिश से सर्वेश्वरी आश्रम स्थित पुल और सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी। पुल के साइड वाल टूटने और मिट्टी खिसकने से सड़क के अंदर सुरंग बन गई थी। उक्त कारण उक्त मार्ग पर चार पहिया वाहन का आवागमन पूरी तरह से ठप हो गई थी। ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त पुल और सड़क बनवाने के लिए बीडीओ और पंचायत के मुखिया से मरम्मत कराने की मांग क...