कुशीनगर, जुलाई 30 -- कुशीनगर। सिंचाई विभाग द्वारा कुरमौटा गांव के टोला छेरियहवा से रामनगर गांव की तरफ जाने वाले मार्ग पर खजुरिया नहर शाखा पर पुराने पुल को तोड़कर नया पुल का निर्माण कराया जा रहा था। लेकिन नहर में पानी आने के बाद निर्माण कार्य रुक गया। पुल अधुरा होने से किसानों व ग्रामीणों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण राम सूरत, रामप्यारे, राम लखन, यासिन, सीतराम आदि का कहना है कि पुल निर्माण में देरी होने से परेशानी हो रही है। अधिकांश खेती नहर के पश्चिम के तरफ है, जहां खेत देखने, चारा काटने आदि कार्यों के लिए आना जाना पड़ता है। इसके अलावा हाटा और पिपरा जाने के लिये ग्रामीणों को लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है। इस संबंध में अवर अभियंता सिंचाई दीपक कुमार का कहना है कि पानी बंद होने के बाद पुल निर्माण जल्द पूरा कराय...