रामनगर, अप्रैल 24 -- रामनगर। एसडीएम ने एनएच समेत विभिन्न विभागों के साथ आपदा की रोकथाम और पुलों के निर्माण की समीक्षा की। उन्होंने समय से निर्माण कार्य पूरे करने के निर्देश दिए। गुरुवार को एसडीएम प्रमोद कुमार ने एनएच, फारेस्ट समेत विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ धनगढ़ी और पनोद में बन रहे पुलों के निर्माण की समीक्षा की। इसके अलावा आपदा की रोकथाम आदि के लिए भी अन्य जगहों निरीक्षण किया। बताया कि संबंधित अधिकारियों को पुल निर्माण समय से करने के निर्देश दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...