बगहा, जनवरी 22 -- बेतिया/रामनगर, हिसं/एप्र। पॉक्सो एक्ट के मामले में रामनगर के मंगुराहा गांव से गिरफ्तार जयप्रकाश साह बेतिया में पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया है। घटना नगर के स्टेशन चौक के समीप की है। नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि रामनगर थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने एक अभियुक्त के पुलिस अभिरक्षा से भागने की सूचना फोन पर दी है। उन्होंने घटना के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी है। फरार होने वाला पकड़ा गया है या नहीं इसकी जानकारी मुझे नहीं है। वहीं रामनगर थानाध्यक्ष ने बताया कि जयप्रकाश साह को पकड़कर न्यायालय में सुपूर्द कर दिया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार रामनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिग लड़की के घर में घुसकर उसके साथ जबर्दस्ती करने का प्रयास हुआ था। इस मामले में पीड़िता ने एफआईआर दर्ज करायी थी। उसने बताया था कि जयप्र...