बगहा, जून 13 -- लौरिया। बीते रविवार की रात्री में एनएच 727 पर सेवानिवृत्त सेना के जवान के शव को रखकर सड़क अवरुद्ध करने और पुलिस के साथ दुर्व्यवहार करने के 3 नामजद आरोपितों को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीनों को बेतिया जेल भेज दी है। इस बाबत थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि सड़क दुर्घटना में मरे रामकुमार राय के परिजनों और उनके शुभचिंतकों ने पुलिस के साथ मारपीट किया था और पुलिस का सर्विस पिस्टल व गन छीनने की कोशिश की थी। दो दारोगा को मारपीटकर जख्मी कर दिया था और होमगार्ड के जवान के साथ चौकीदार का वर्दी भी मारपीटकर फाड़ दिया था। जिसमें 10 नामजद और करीब चार दर्जन से अधिक अज्ञात पर एफआईआर दर्ज हुई है। जिनमें 3 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। थानाध्यक्ष श्री शर्मा ने बताया कि शनिचरी थानाक्षेत्र के गर्भुआ निवासी अखिलेश्वर तिवारी के पुत्र ...