गढ़वा, जुलाई 23 -- श्री बंशीधर नगर, प्रतिनिधि। नगर ऊंटारी थानांतर्गत अनुमंडल मुख्यालय में बाजार के समीप के समीप एनएच 75 पर चलाए जा रहे एंटी क्राइम चेकिंग अभियान के दौरान पुलिसकर्मियों से अभद्र व्यवहार और धक्का-मुक्की करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया। वाहन चेकिंग के दौरान तेज रफ्तार और लापरवाही से बाइक चला रहे तीन युवक बिना हेलमेट और ड्राइविंग लाइसेंस के पकड़े गए थे। गिरफ्तार किए गए युवक कमलेश कुमार, शशिकांत कुमार और कृष्ण कुमार दो अलग-अलग मोटरसाइकिल पर थे। जब पुलिस ने उन्हें रोका तो तीनों ने न केवल ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया बल्कि पुलिस कर्मियों से उलझ गए और अभद्र व्यवहार की। वर्दी खींचने का प्रयास किया और उन्हें धमकी दी कि उनकी वर्दी उतरवा दी जाएगी। मामले में न...