बांदा, दिसम्बर 15 -- पैलानी। तहसील में अधिवक्ता कपिल निषाद ने जिलाधिकारी जे. रीभा और पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र दिया है। बताया कि 14 नवंबर की रात में चोरों द्वारा प्रिंटर, माउस, कीपैड, दो गत्ता कागज के बंडल, दो हजार रुपये चोरी कर लिए गए थे। अज्ञात चोर के विरुद्ध मुकदमा लिखाया। एक माह बाद भी पुलिस खुलासा नहीं कर सकी। थाना प्रभारी राजेश वर्मा ने बताया कि सीसीटीवी को खंगाला गया है। जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...