रुडकी, जून 22 -- रविवार को पारिवारिक मामले को लेकर कोतवाली पहुंचा एक युवक पुलिस से उलझ गया। युवक ने पुलिस से ही अभद्रता शुरू कर दी। इस पर पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया और हवालात में बैठा दिया। पुलिस ने युवक का 81 पुलिस एक्ट के तहत चालान कर दिया है। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवक रविवार को पारिवारिक विवाद के चलते अपनी पत्नी के साथ गंगनहर कोतवाली में शिकायत करने के लिए आया था। पुलिस ने युवक की शिकायत सुनी और कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसी दौरान युवक पुलिस से उलझ गया। प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने युवक को समझाने का प्रयास किया। जिस पर वह पुलिस की वीडियो बनाने की बात कहने लगा। पुलिस ने युवक को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माना। जिस पर पुलिस ने उसे हिरासत में लिया। पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की...