रुडकी, फरवरी 4 -- वाहन चेकिंग में बाइक सवार पुलिस से उलझ पड़े। जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। सोमवार देर शाम पुहाना में वाहनों की चेकिंग हो रही थी। तभी एक संदिग्ध बाइक सवारों को रुकने का इशारा किया गया। जिसके बाद बाइक सवारों ने चेकिंग में उन्हें रोकने पर पुलिस से उलझना शुरू कर दिया। उप निरीक्षक पुनीत दनोशी ने बताया कि कल्लू और गुलफाम निवासी किशनपुर जमालपुर थाना भगवानपुर का शांतिभंग में चालान किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...