गोरखपुर, नवम्बर 15 -- पिपराइच। नइयापार गांव में नाली का पाइप डालने को लेकर हुए विवाद में पुलिस टीम से अभद्रता और हाथापाई का पांच दिन पुराना वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई तेज हो गई है। 9 नवंबर को सूचना पर पहुंची पीआरवी टीम से प्रदुम्न भारती, उसकी मां मुन्नी और बहनों लक्ष्मी व रोली ने गाली-गलौज, हाथापाई और वर्दी फाड़ने की हरकत की थी। तब केवल शांति भंग की कार्रवाई हुई थी, लेकिन अब वीडियो सामने आने पर हेड कांस्टेबल संतोष कुमार मौर्य की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...