श्रावस्ती, जनवरी 16 -- श्रावस्ती, संवाददाता। पुलिस लाइन परिसर में शुक्रवार को साप्ताहिक परेड का आयोजन हुआ। एसपी राहुल भाटी ने पुलिस लाइन पहुंच कर परेड की सलामी ली। साथ ही आरसीटी में चल रहे रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी ने परेड़ की सलामी लेने के बाद परेड में सम्मिलित सभी रिक्रूट आरक्षियों व अधिकारी, कर्मचारियों को शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत रहने के लिए सामूहिक दौड़ लगवाई। साथ ही अनुशासन, एकरूपता और कार्यक्षमता को बढ़ावा देने के लिए टोलीवार ड्रिल का अभ्यास कराया। इसके बाद उन्होंने पुलिस लाइन परिसर सहित पुलिस लाइन के विभिन्न इकाइयों और प्रशिक्षण केंद्र का विस्तृत निरीक्षण किया। आरटीसी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षुओं को शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। प्रशिक्षुओं को कर्त...