गोरखपुर, जुलाई 27 -- खोराबार। इलाके के रायगंज निवासी रितू देवी पत्नी राजेश यादव के तहरीर पर पुलिस शनिवार को देर रात महिला के ससुर भभूती यादव, पति राजेश यादव, गिरजेश यादव, रिया यादव पत्नी गिरजेश यादव व निकेश यादव पर केस दर्ज कर लिया। रितू यादव ने बताया कि पति राजेश यादव, ससुर भभूती यादव, गिरजेश यादव, रिया यादव एवं निकेश यादव मारने पीटने लगे, जिससे गंभीर चोट आ गई। ससुर भभूती यादव एवं पति राजेश यादव दहेज की बात को लेकर मारते-पीटते हैं। आरोप है कि ससुर भभूती यादव गलत सम्बंध बनाने के लिए कहते हैं। विरोध करने पर वह मारते-पीटते है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...