सहरसा, फरवरी 25 -- महिषी एक संवाददाता । पुलिस सप्ताह के मौके पर सोमवार को महिषी थाना परिसर में वृक्षारोपण कर थानाध्यक्ष जयशंकर कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने लोगों को पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण का संदेश दिया। थाना अध्यक्ष ने बताया कि बढ़ रहे पर्यावरण संकट से आने वाले पीढ़ी को सुरक्षित रखने के लिए वृक्षारोपण अति आवश्यक है। अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर ही हम अपने आने वाली पीढ़ी को पर्यावरण संकट से सुरक्षा प्रदान कर सकते हैं। मौके पर अवर थानाध्यक्ष सुनील कुमार, एसआई श्यामलाल, एएसआई तारकेश्वर राम सहित पुलिस बल व अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...